National Voice Photo

दुष्कर्म व पॉक्सो के केस में फंसे पूर्व विधायक मेवाराम जैन। 33.8 मिनट का विडियों वायरल ।

 कहा जाता हैं काम-वासना की कोई उम्र नहीं होती हैं इसमें बच्चे और बुढे दोनों एक समान है मनुष्य की प्रवृति प्रकृति के विरुद्ध चलती हैं प्रकृति ने तय किया संभोग केवल जीव उत्पत्ति के लिए ही किया जाता हैं इसी तर्ज पर करोड़ों जीव केवल नई संतान उत्पत्ति के लिए संभोग करती हैं अपवाद स्वरूप मनुष्य इस प्रक्रिया के विरुद्ध चल रहा है 


भारत इस चीज को लेकर बहुत सवेदनशील हैं आदिकाल से लेकर अब तक भारत में संभोग को लेकर सीमा तय की गई हैं जो व्यक्ति किसी महिला या कोई महिला किसी पुरुष से शादी करेगा या साथ रहने का वचन लेगा उन्हीं के बीच जो संबंध स्थापित होगा वहीं कानूनी/धार्मिक/नैतिक रूप से सही ठहराया जाता हैं बाकी शारिरिक संबंधो को अवैध ठहराया जाता हैं इसमें मनुष्य इच्छा अनुसार या जोर जबरदस्ती करके शारिरिक संबंध नहीं बना सकता ।


भारतीय समाज में हमेशा दिनोंदिन ऐसी बातें आम तौर पर चलती रहती हैं अवैध संबंध को रोकने के लिए कानून भी बना रखें हैं 




इसमें कुछ लोग सबुत के तौर पर वीडियो भी बनाते हैं पिछले दिनों कुछ ऐसा ही एक पूर्व विधायक मेवाराम जैन के साथ हुआ था उनकी 33.8 मिनट की विडिओ सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं 


वायरल विडियों की जांच पङताल से पता चला कि ये वीडियो पूर्व विधायक मेवाराम जैन का ही है जिसमें जैन एक महिला के साथ शारिरिक संबंध बना रहे हैं 


33.8 मिनट के उस विडियों मे बताया जा रहा है वो घर उस महिला का ही जिसमें मेवाराम जेन गए थे जिसमें उस महिला ने एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जिससें विडियों बनाया वो छुपाती दिख रही है उसके बाद पूर्व विधायक कमरे में प्रवेश करते हैं फिर एक महिला ओर वहां नजर आती हैं थोड़ी देर बाद वो चली जाती हैं उसके बाद उस कमरे में केवल एक युवती व मेवाराम जैन ही नजर आ रहे हैं परदा गिरता है और कार्यक्रम चालू होता हैं 


मेवाराम जैन राजस्थान के बाङमेर जिले के 15 सालों से  विधायक हैं और अब पिछले विधानसभा चुनावों में उनकी हार हुई हैं 


बताया जा रहा है जैन उस महिला के साथ बहुत समय से अवैध संबंध बनाते आ रहे हैं जैसा की युवती ने एफआईआर मे बताया था 


युवती के एफआईआर के अनुसार-पूर्व विधायक जैन, डिप्टी एसपी आंनद सिंह राजपुरोहित, बाङमेर कोतवाल गंगाराम, नगर परिषद के उपसभापति सुरतान सिंह समेत 9 लोगों पर सामूहिक दुष्कर्म और पॉक्सो के तहत मामला दर्ज कराया था और जोधपुर पुलिस ने अभी तक कोई गिरफ्तारी या जांच नहीं की है इस बीच पूर्व विधायक मेवाराम जैन ने हाइकोर्ट की शरण लेकर गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है इस मामले की अगली सुनवाई 25 जनवरी को होनी है 


मेवाराम जैन कांग्रेस पार्टी से तीन बार विधायक भी रह चुके हैं ये मामला भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के साध मे आते ही प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने तुरंत प्रभाव से पार्टी से निष्कासित भी कर दिया है 





एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Close Menu