रेप कांड व सीडी प्रकरण मे फंसे बाङमेर के पूर्व विधायक मेवाराम जैन की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं
कुछ दिन पहले वायरल हुए 33.8 मिनट के विडियों ने जैन की मुश्किलों को ओर बढा दिया था उससे पहले युवती ने पूर्व विधायक समेत 9 लोगों पर दुष्कर्म व पॉक्सो के तहत मामला दर्ज कराया था इन 9 लोगों मे पुलिस विभाग के बङे अधिकारी भी शामिल हैं
कुछ दिन पहले जैन ने जोधपुर हाइकोर्ट कि शरण लेकर गिरफ्तारी पर रोक लगवाई थीं रोक की अंतिम तारीख 25 जनवरी थीं जैसे जैसे तारीख नजदीक आ रही हैं मुश्किलें ओर तेज हो रही हैं
![]() |
| Photo-social media |
जस्टिस माथुर ने सुनवाई को लेकर किया इनकार-
दरसअल 10 जनवरी को राजस्थान हाइकोर्ट के जस्टिस कुलदीप माथुर की अदालत ने पूर्व विधायक मेवाराम जैन से जुड़ी याचिका पर सुनवाई से इनकार कर दिया है और अन्य किसी बेंच के समक्ष सुनवाई करने को निर्देश दिए हैं
इस मामले को लेकर पीङिता ने जल्द कार्रवाई करने को हाइकोर्ट मे प्रार्थना पत्र पेश किया था
सुनवाई की उम्मीद लेकर पीङिता भी मौजूद रही तथा दोनों ओर के वकील(अधिवक्ता) भी मौजूद थे
जस्टिस माथुर के सुनवाई न करने को लेकर अब इनको नई सुनवाई करने को नई तारीख लेनी पङेगी वो भी नई बेंच के समक्ष।
पीङिता पक्ष की ओर से कुछ दस्तावेज भी पेश किए थे लेकिन उनकी पुष्टि नहीं हो पाई
कुछ समय पहले पीङिता ने जोधपुर स्थित राजीव नगर थाना में दुष्कर्म व पॉक्सो के तहत मुकदमा दर्ज करवाया था
जो वायरल विडियों की लोकेशन भी जोधपुर की बताई जा रही थी
पूर्व विधायक ने भी पीङिता पर ब्लेकमेल व धमकाने को लेकर मुकदमा दर्ज करवाया था फिलहाल उसको लेकर कोई समाचार नहीं हैं
गिरफ्तारी को लेकर क्या कुछ होगा वो सब अगली सुनवाई में पता चलेगा अगली सुनवाई कोन करेगा और कब होगी इसको लेकर अभी तक कोई जानकारी सामने निकल कर नहीं आई हैं तब तक गिरफ्तारी को लेकर रोक रहेगी
क्या आगे मेवाराम जैन को आगे केस को लेकर राहत मिलेगी या फिर सलाखों के पीछे होगें?

वार्तालाप में शामिल हों