National Voice Photo

अब राजस्थान के होगे दो भाग, नए राज्य मरूप्रदेश की मांग सुर्खियों में,जिलों व संभागों कि घोषणा

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के राजस्थान विधानसभा में  भाषण देने से पहले किसी ने ऐसा नहीं सोचा था कि इतने जिलों और संभागों कि घोषणा होगी,इसी के साथ राजस्थान में 50 जिले और 10 संभाग हो गए ,अपने भाषण में 19 नए जिले और  3 नए संभागों की घोषणा की। 


सोशल मीडिया पर गणित चल रहा है  33+19=52 

तो फिर 50 जिले कैसे हुए इस आकङो का सीधा सा गणित हैं जयपुर और जोधपुर में से दो-दो नए जिले बनाएं जिससे पहले जिला मुख्यालय के दो भाग हुए इसका मतलब 31+19=50 का गणित हुआ 


जैसे ही नए जिलों की घोषणा हुई तो कई वर्षों से नए राज्य मरूप्रदेश की मांग उठ रही थी वो सुर्खियों में आ गई अब लोगों की एक उम्मीद है क्या चुनावों से पहले अशोक गहलोत घोषणा करेंगे, क्या केंद्र सरकार इस नए राज्य को मंजूरी देगें 


कहां और कैसा होगा मरूप्रदेश-


मरूप्रदेश निर्माण मोर्चा के सक्रिय सदस्य जयवीर गोदारा और महिपाल महला कई सालों से संघर्ष कर रहे हैं जगह जगह रैलियां, प्रदर्शन, ऊट यात्रा भी निकालीं हैं 

जब हमने इस मरूप्रदेश की आफिसियल वेबसाइट देखीं तो पता चला इस मरूप्रदेश का इतिहास काफी पुराना है ये भौगोलिक, सांस्कृतिक, राजनैतिक रूप से बहुत ही महत्वपूर्ण हैं 

इस बारे में अधिक जानने के लिए इनकी वेबसाइट पर विजिट करें

https://marupradesh.org/about

कैसा होगा मरूप्रदेश,कितने जिले होगें, क्या-क्या नए अवसर पैदा होगें और क्या इनका उद्देश्य है 




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Close Menu